रुड़की।कांग्रेस से मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने नगर के ऐतिहासिक चर्च में पहुंच विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।इस दौरान उन्होंने चर्च के पादरी पाकेनाटन से आशीर्वाद लिया तथा सभी कैथोलिक एवं मैथोडिक्स समुदाय को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि नववर्ष सभी के लिए सुख-समृद्धि व खुशहाली लेकर आए तथा देश और प्रदेश विकास की राह में आगे बढ़े।देश दुनिया में हमारा राष्ट्र नए कीर्तिमान स्थापित करे,इसके साथ ही उन्होंने नगर की विभिन्न समस्याओं को भी सामने रखा।उन्होंने कहा कि आज रुड़की नगर अनेक जटिल समस्याओं से जूझ रहा है।नगर का विकास पूरी तरह अवरुद्ध है।जलभराव नगर की सबसे बड़ी समस्या है,इसके समाधान के लिए वे प्लान तैयार कर समस्या का समाधान कराएंगी।कहा कि यदि नगर की जनता का उन्हें आशीर्वाद मिला तो वह पूरी ईमानदारी के साथ नगर के विकास के लिए तथा नगर की सम्मानित जनता के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करेंगी।इस अवसर पर प्रेसिडेंट मोजार्ज,सेक्रेटरी विपिन,विनोद जॉन, मार्ग्रेट तथा फिलिप्स आदि मौजूद रहे।
Related Articles
आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम ही नही लें रही है।
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lआगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम ही नही लें रही है। जहां एक और मुस्लिम समुदाय की और से कांग्रेस को भारी वोट और समर्थन मिलता था। वहां इस बार टिकट बंटवारे के कारण सभी समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे है। कई उम्मीदवारो के पार्टी ने लिस्ट से […]
जय कृष्णा पब्लिक स्कूल में संस्कृति वह रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जय कृष्णा पब्लिक स्कूल में संस्कृति वह रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम, शहजाद रुड़की कृष्णा पब्लिक स्कूल में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी संस्कृति के बारे में युवा पीढ़ी को बताना था। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचिका सिंह ने बताया कि भारत में विभिन्न जाति व […]
बच्चा चोर समझकर एक अज्ञात पागल व्यक्ति को पीटने पर तीन अभियुक्त गिरफ्तार शेष की तलाश जारी । सभी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज ।
बच्चा चोर समझकर एक अज्ञात पागल व्यक्ति को पीटने पर तीन अभियुक्त गिरफ्तार शेष की तलाश जारी । सभी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज ।बहादराबाद 8 सितम्बर ( महिपाल )कस्बा बहादराबाद में नियुक्त कॉन्स्टेबल मुकेश नेगी को जरिए 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात पागल व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा […]