कस्बा झबरेड़ा के पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने अपने आवास पर पूजा एवं हवन का आयोजन किया। इस धार्मिक कार्यक्रम में उनकी पत्नी, परिवार के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉक्टर गौरव चौधरी और चौधरी किरण सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने भी शिरकत की। हवन के दौरान भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक उपस्थित होकर कार्यक्रम का हिस्सा बने।
चौधरी यशवीर सिंह ने पूजा के बाद सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रम समाज में सकारात्मकता और एकता का संदेश देते हैं। आयोजन के दौरान क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे कार्यक्रम और भी खास बन गया।