रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अबैध वन्य जीव तस्कार कानूनी कार्रवाही कर भेजा जेल-
दिनांक 07.04.2023 थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत , चौकी गोवर्धनपुर क्षेत्र में श्रीमान पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार नियमित वाहन चैकिंग की जा रही थी, । एक मोटर साइकिल को चैकिंग के दौरान रोका व चैक किया गया तो इसमें कुल 06 वन्य जीव कछुए मिले। बरामद 06 कछुओं के परिवहन के बारे में वाहन सवारों को पूछताछ की गई तो कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाए l बरामद माल मुल्जिम के आधार पर थाना खानपुर पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुध्द नियमानुसार कार्यवाही कर थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है । अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है।
नामपता अभियुक्त
1- दीपक पुत्र कमलनाथ निवासी ग्राम सपेरा बस्ती धनपुरा, थाना पथरी जिला हरिद्वार
2-अरुण पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम सपेरा बस्ती धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार
बरामद सम्पत्ति
1-06 कछुए जिन्दा
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
मालूम किया जा रहा है ।
पुलिस टीम –*
1*उ0नि0 नवीन सिंह चौहान –थाना खानपुर
2-कानि0 135 ना0पु0 अरविन्द सिंह –थाना खानपुर
3-1304 विरेन्द्र रावत थाना-खानपुर