खेत से मिट्टी चोरी करने वाले चार लोगों को किया गिरफ्तार l
बहादराबाद 8 अप्रैल ( महिपाल )
थाना क्षेत्र के गाँव हलवाहेड़ी निवासी मौ 0 जाबिर पुत्र अब्दुल हमीद नें थाने में तहरीर देकर उसके खेत से अवैध रूप से मिट्टी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी,पीड़ित नें बताया कि अवैध रूप से उसजे खेत से मिट्टी का खनन करने वालों नें उसके मना करने पर उसके साथ मारपीट, गली गलौच व जन से मरने कि धमकी दी है,पुलिस नें तहरीर के आधार पर फरमान, इरफ़ान, रिज़वान, फारूक पुत्रगन मुस्ताक को गिरफ्तार करने के साथ ही अवैध खनन से भारी ट्रेक्टर ट्राली को भी जब्त कर लिया है l गिरफ्तार किए गए चारों खनन माफियाओ के खिलाफ पुलिस नें सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर विवेचना शुरू कर दी है l