बहादराबाद 13 अप्रैल ( महिपाल ) थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में अपनी मानसिक रूप से कमज़ोर बेटी के साथ रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर देकर दो युवको पर अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज़ कराया है l महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का वाद दायर किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l थाना अध्यक्ष रणवीर चौहान ने बताया कि एक महिला किराए के मकान से कुछ दुरी पर कपड़ो की दुकान चलाती है और उसकी बेटी घर में अकेली रहती थी जो थोड़ी मानसिक रूपसे कमजोर है l पास के ही दो युवको ने इसे बहला फुसला कर अपनी हवास का शिकार बना लिया,जिसका पता महिला को तब लगा जब उसको बेटी के पेट मे दर्द हुआ और उसे डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि वह गर्भवती है l माँ के पूछने पर बेटी ने बताया कि दो लड़के उसे अपने साथ ले गए थे जिन्होंने इसके साथ दुष्कर्म किया था l पुलिस ने लड़की से दोनों की शिनाक्त करवाई, पहचान लेने पर पुलिस ने सुल्तान पुत्र वाहिद, वाकिब पुत्र वाजिद निवासी गण शांतरशाह थाना बहादराबाद को गिरफ्तार कर लिया जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
बढ़ती महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
हरिद्वार 11 अप्रैल, आए दिन पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस सिलेंडर, बच्चों की पढ़ाई की जरूरत की स्टेशनरी, फ्रूट- सब्जी, तेल मसाला, रिफाइंड खाद्य सामग्री की बढ़ती महंगाई पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध अपना घोर आक्रोश प्रकट करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व […]
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने एचआरडीए कार्यालय में छापेमारी
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l रुड़की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने एचआरडीए कार्यालय में छापेमारी की इस दौरान एई से लेकर कई कर्मचारी अनुपस्थित रहे जिनकी अनुपस्थिति लगाने के साथ रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजे जाने की बात जेएम ने कही। इस दौरान एई, जेई एवं अन्य कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत जेएम ने […]
ग्राम आत्मलपुर बोगला में आंगनबाड़ी केंद्रो पर पोषाहार बहुत ही घटिया स्तर का बांटा जा रहा है
बहादराबाद के निकटवर्ती ग्राम आत्मलपुर बोगला में आंगनबाड़ी केंद्रो पर पोषाहार बहुत ही घटिया स्तर का बांटा जा रहा है जिस का नमूना आज खजूर में देखने को मिला है आंगनबाड़ी से प्राप्त खजूर को दिखाते हुए एक लाभार्थी ने बताया कि यहां सभी राशन बहुत ही घटिया स्तर का है और जो आज खजूर […]