Haridwar News

बड़ी गंग नहर पर बना पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसको बने सेकड़ो साल हो गए है,

बहादाराबाद 13 अप्रैल ( महिपाल ) पथरी पुलिस से गढ़ मीरपुर जाने वालेरास्ते पर बड़ी गंग नहर पर बना पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसको बने सेकड़ो साल हो गए है, पुल का मार्ग बहुत संकरा है लेकिन इस पुल से प्रतिदिन सेकड़ो वाहनों का अवागमन होता है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता l सडक और पुल की मरम्मत के साथ ही यहां के रास्तो की बुरी दशा को दुरुस्त करने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महा सचिव महबूब आलम व अमित कुमार बिट्टू के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के सेकड़ो कार्य कर्ताओ एवं ग्रामीणों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी पुराण सिंह राणा को ज्ञापन सौंप कर सडक व पुल की मरम्मत करने की मांग की l प्रदर्शन करने वालों में फरीद मालिक, अर्जुन करणवाल, इमरान मालिक, अमित सैनी, जावेद मालिक, गुलाम शरीफ गाड़ा, समून गाड़ा, अश्वनी चौहान, साकिब मालिक, सरताज़, सलमान मालिक आदि बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्य करता मोज़ूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *