Crime News

रोहालकी किशनपुर से ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले 4 अभियुक्त चोरो को चोरी किये हुवे माल के साथ किया गिरफ्तार,

रोहालकी किशनपुर से ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले 4 अभियुक्त चोरो को चोरी किये हुवे माल के साथ किया गिरफ्तार,जानिए कहा से किये गिरफ्तार ओर इनके पास से क्या क्या माल बरामद हुवा,

23-02-22 को प्रीतम सिंह अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र बहादराबाद ने थाना पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्तो द्वारा ग्राम रोहालकी किशनपुर में रखा ट्रांसफार्मर 250 KVA को क्षति ग्रस्त कर उसकी कोर, कॉपर, कायल , तेल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दिया गया । तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद में बनाम अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गठित टीमो द्वारा जानकारी एकत्रित कर सुरागरसी पतारसी, सीसीटीवी फूटेज में आई प्रगति के आधार पर को पुलिस द्वारा मुखबिर की सहायता से नहर पटरी मार्ग पथरी पुल से थोड़ा पहले अभियोग से सम्बन्धित मुल्जिमान की तलाश के दौरान एक सैन्ट्रो कार नम्बर UP78BH-8418 रंग काला जिसमें चार अभि0गणो 1-सुशील पुत्र महावीर निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर, 2-सचिन पुत्र ऋषिपाल निवासी नाजिरपुरा मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0, 3-अजय उर्फ पप्पू पुत्र टीटू निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर, 4-तेलूराम उर्फ तिलक पुत्र स्व0 काशीराम निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से विद्युत ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया कॉपर की कोर तथा कॉपर को बेचकर लाये 95000 हजार रुपये नकद व विद्युत ट्रांसफार्मर को खोले के उपकरण बरामद हुये। पुछताछ मे अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि हम चारो तथा हमारा एक और साथी वकील पुत्र शकील निवासी मवाना मौहम्मदपुर केन्ट मेरठ उ0प्र0 बिजली के ट्रान्सफार्मर खोल कर कॉपर चोरी करने का काम करते है। अभियुक्त अजय उर्फ पप्पू की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त किया गया एक टैम्पू नम्बर UK08CB-0765 को सरकारी पार्किंग नहर पटरी बहादराबाद से बरामद किया गया। अभियुक्त गणो को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

बरामदी माल
1-150 कि0ग्राम कॉपर की कोर
2-95000 रुपये नकद
3-दो अदद लोहे के जैक, दो पाईप, एक रिचं लोहे का,एक छोटी टार्च, 8 अदद छोटे बडे पाना, 16 अदद चाबी, एक प्लास, एक आरी, 7 ब्लेड, एक छोटी आरी, एक बडा पेंचक्स, 02 बण्डल सुतली, एक जोड़ी ग्लब्स रैक्सीन के, एक बैग नीले रंग का
4-एक सैन्ट्रो कार UP78BH-8418 रंग काला (घटना में प्रयुक्त की गई)
5-एक टैम्पू (छोटा हाथी) नम्बर UK08CB-0765 रंग सलेटी

पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान-थाना बहादराबाद, उ0नि0 गजेन्द्र सिंह रावत चौकी प्रभारी शान्तरशाह, उ0नि0 विजय प्रकाश,मुकेश नेगी, अमित भट्ट,दिनेश चौहान,बलवीर चौहान,

रिपोर्ट मोहम्मद सलीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *