मंगलौर पुलिस के द्वारा नशा माफियों के विरुद्ध दोहरी कार्रवाई नशीली/ प्रतिबंधित दवाओं के साथ मेडिकल संचालक व मेडिकल स्टोर पर सप्लाई करने वाले अभियुक्तो को धर दबोचाएनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत अन्य विधिक कार्रवाई जारी*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 को साकार बनाने के उदेश्य जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी लंढौरा के नेतृत्व में चौकी लंढौरा क्षेत्र में नशे के विरुद्ध सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया थे जिस के क्रम में प्रभारी चौकी लंढौरा पुष्पेंद्र सिंह द्वारादिनाक 12-4-23 मुखबिर की सूचना पर लण्ढौरा क्षेत्र अंतर्गत युवाओं तथा समाज को खोखला करने करने वाले व नशीली दवाओं के विक्रेता 1- मेडिकल संचालक 2- मेडिकल स्टोर वालों को नशीली दवाई सप्लाई करने वाल M.R को भारी मात्रा में नशीली / प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की गिरफ्तारी के पश्चात स्थानीय जनता द्वारा नशे के कारोबार में पर कार्रवाई होते हुए खुशी का माहौल है गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है तथा आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।विवरण पूछताछ
अभियुक्त गणों से पूछताछ पर बताया गया कि अभियुक्त अशोक रुड़की ड्रग्स बीएसएल चौक के पास स्थित एजेंसी में एमआर का काम करता है तथा मेडिकल स्टोरो पर दवाई सप्लाई का काम करता है जिसकी आड़ में अभियुक्त अशोक नशीली व प्रतिबंधित दवाइयां मेडिकल स्टोर संचालकों को पहुंचाता है अभियुक्त रिजवान द्वारा अपने मेडिकल स्टोर पर नशा करने वाले लोगों को फुटकर में दवाई बिक्री की जाती है जो कि दोनों अभियुक्त भारी मुनाफा कमाते हैं अभियुक्त दोनों से गहनता से पूछताछ जारी है कि कौन-कौन से मेडिकल संचालक नशीली का दवाइयों के कारोबार में लिप्त हैं तथा यह भी जानकारी की जा रही है कि अभियुक्त गणों को प्रतिबंधित दवाइयां किन-किन माध्यमों से प्राप्त हो रही है
नाम पता अभियुक्त–
1- रिजवान पुत्र नसीर निवासी ग्राम बुक्कनपुर थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
2-अशोक पुत्र सहेन्द्र निवासी इब्राहिपुर कोत0 गंगनहर रुडकी हरिद्वार
बरामदगी
1-ट्रामडोल कैप्सूल-2400/-
2- एलप्रोराजोलम-4200/-
3-लोमोटिन-2400/-
4-Lorazepam-42
5-10500 रु0 नगदी
6- स्कूटी व मोटरसाइकिल
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज मेनवाल
- Si श्री पुष्पेंद्र सिंह
- H.c शूरवीर सिंह
- कांस्टेबल मनीष
- कॉन्स्टेबल अरुण चमोली
6 कॉन्स्टेबल प्रकाश