रिपोर्ट सलीम फारुकी
मंगलौर मुकद्दस माहे रमजान की अलविदा जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई मंगलौर की जामा मस्जिद वह दिगर मस्जिदों मेन माहे रमजान उल मुबारक की अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई आज मंगलौर की मस्जिदों में मंगलौर के आसपास के गांव के मुसलमानों ने व मंगलौर वालों ने आकर जुम्मे की नमाज अदा की जुमे के साथ सभी मस्जिदों में एक सैलाब सा महसूस हो रहा था वहीं पर जुमे की नमाज के बाद अपने गुनाहों की माफी मांगी गई अपने देश के लिए अमन व शांति की दुआ की गई और तरक्की के लिए भी दुआ की गई मस्जिदों में पेश इमाम साहब ने फरमाया आज महीने का अलविदा जुम्मा है हमसेजो भी गलती हो गई हो जाने अनजाने में अल्लाह उसे माफ फरमा दे और हमारे रोजो को कबूल करें और जिन लोगों ने जकात और फितरा नहीं दिया हो तो वह ईद की नमाज से पहले अदा कर दें क्योंकि रोजे की जकात देनी जरूरी होती है और दिगर मस्जिदों में भी यही दुआ हुई औरखास तोर से अपने चारों और सफाई का ध्यान रखें मंगलौर में मीठेकुआ वाली मस्जिद जामा मस्जिद तहसील वाली मस्जिद अड्डे वाली मस्जिद पठानपुरा वाली मस्जिद आदि में नमाज अदा की गई और अपने चारों और सफाई का ध्यान रखने की ताकीद की गई