90 पववे देसी शराब( पिंक मारका) के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने दो अभियुक्तों को 90 पव्वे अवैध देसी शराब ( दबंग मारका) के साथ अलग-अलग स्थानों से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है l माननीय मुख्य उत्तराखंड सरकार दवारा ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने वह नशा जैसे अवैध कच्ची शराब/ स्मैक / चरस / गांजा शादी तस्करों के विरुद्ध जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए कोतवाल लक्सर द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिसमें हेड कांस्टेबल बलविंदर कांस्टेबल वीरेंद्र कांस्टेबल अनिल वर्मा कांस्टेबल महिंदर हाथी की टीमें बनाई गई टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों अश्वनी पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम बड़ी टीप कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार 42 पववे देसी शराब पिन मारका व् सुरेंद्र पुत्र कलीराम निवासी टीकमपुर होटल लक्सर जिला हरिद्वार को 90 पव्वे देसी शराब पिंक मारका के साथ गिरफ्तार किया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के अलग-अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को 90 देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है जिनको नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
नशे के विरूद्ध आयोजित की जन-जागरूकता विशाल रैली एवं झांकियों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना l
जिला प्रशासन हरिद्वार ने नशे के विरूद्ध आयोजित की जन-जागरूकता विशाल रैली एवं झांकियों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना lरिपोर्ट महिपाल शर्मा l जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को रेलवे स्टेशन ग्राउण्ड से समाज कल्याण विभाग/जिला प्रशासन हरिद्वार के सौजन्य से नशे के विरूद्ध आयोजित जन-जागरूकता विशाल […]
एसएसपी हरिद्वार ने चोरी की घटन का खुलासा
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lहरिद्वार के मोरा तोरा ज्वैलर्स प्रकरण ने शहर भर में खलबली मचा रखी थी। तो वही आज एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पूर्व में हुई ज्वेलर्स कारोबारी पर फायरिंग व रंगदारी की घटना का ज्वालापुर कोतवली में खुलासा कर बताया कि एसओजी व साइबर सेल टीम ने घटना को अंजाम देने वाले […]
राह भटक गए कांवड़ियों को परिजनों से मिलाया
रिपोर्ट पहल सिंह राणा राह भटक गए कांवड़ियों को परिजनों से मिलाया l लक्सर रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक परवीन बिष्ट को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम रणपुरा लक्सर के पास एक कावड़िया राह भटक कर गलत दिशा में चला गया l सूचना प्राप्त होते ही उप निरीक्षक परवीन बिष्ट ने तत्काल मौके पर पहुंचकर […]