Uncategorized

90 पववे देसी शराब( पिंक मारका) के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

90 पववे देसी शराब( पिंक मारका) के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने दो अभियुक्तों को 90 पव्वे अवैध देसी शराब ( दबंग मारका) के साथ अलग-अलग स्थानों से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है l माननीय मुख्य उत्तराखंड सरकार दवारा ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने वह नशा जैसे अवैध कच्ची शराब/ स्मैक / चरस / गांजा शादी तस्करों के विरुद्ध जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए कोतवाल लक्सर द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिसमें हेड कांस्टेबल बलविंदर कांस्टेबल वीरेंद्र कांस्टेबल अनिल वर्मा कांस्टेबल महिंदर हाथी की टीमें बनाई गई टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों अश्वनी पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम बड़ी टीप कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार 42 पववे देसी शराब पिन मारका व् सुरेंद्र पुत्र कलीराम निवासी टीकमपुर होटल लक्सर जिला हरिद्वार को 90 पव्वे देसी शराब पिंक मारका के साथ गिरफ्तार किया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के अलग-अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को 90 देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है जिनको नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *