Uncategorized

जिला स्तरीय खरीफ मर्दा प्रशिक्षण प्रयोगशाला का आयोजन,

जिला स्तरीय खरीफ मर्दा प्रशिक्षण प्रयोगशाला का आयोजन, बहादराबाद प्रांगण में किया गया, जिसमें कृषि एवं कृषक कल्याण उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया !
बहादराबाद 24 अप्रैल ( महिपाल )
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खरीफ मृदा प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l यह रथ कृषि योजनाओं को लेकर हर गांव गांव तक जाएंगे मंत्री ने कहा कि 2030 तक अपने देश के अंदर किसान खुशहाल होगा तो देश खुखुशहाल होगा और जैविक खेती पर जोर दिया, कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है तब से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है l उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से संवाद किया, उनसे पूछा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आप लोगों को कितनी योजनाओं का लाभ मिल रहा है l वही जनता के बीच खड़े होकर किसानों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसानों को कृषि योजनाओं का काफी लाभ मिल रहा है, और सभी योजनाएं हमारे घर तक जा रही हैं l कृषि के क्षेत्र में जो किसान काम कर रहे हैं उनको किसान योजना के चेक देकर किए सम्मानित किया l
इस मौके पर उद्यान विभाग, कृषि विभाग, रेशम विभाग, पीएनबी बैंक विभाग, अन्य कई विभागों के स्टॉल लगाकर विभागीय जानकारी दी l सभी स्टालों पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनको जाकर परखा और सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को किसानों के घर तक जाकर जानकारी दें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *