रिपोर्ट सलीम फारुकी
160 दिव्यांगों को किया गया पंजीकृत
समाज कल्याण विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन शिविर नारसन ब्लॉक कुरडी में लगाया गया यहां पर 160 दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन हुए जो दिव्यांग 80 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक दिव्यांग हैं उनको बैटरी चलित रिक्शा का पंजीकरत किया गया जो कि अगले कैंप मे एलिम्को कानपुर की ओर से उपकरण वितरित किए जाएंगे इस रजिस्ट्रेशन के बाद दिव्यांगों के पास एक इंफॉर्मेशन आएगी जिसके बाद एलिम्को कानपुर से एक टीम आएगी जिनके द्वारा दिव्यांगों को बैटरी चलित रिक्शा दी जाएगी नारसन ब्लॉक कुरडी के सभी जिला पंचायत सदस्य सभी प्रधान
उपस्थित रहे वर्तमान विधायक सरवत करीम अंसारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कहा के दिव्यांगो की सहायता के लिए मैं 24 घंटे तत्पर रहूंगा इस मौके पर वर्तमान विधायक सरवत करीम अंसारी जिला पंचायत सदस्य लिबरहेडी आजाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीस अहमद ग्राम प्रधान भगवानपुर समाजसेवीका तलत परवीन मुंडवाना प्रधान कंवर सिंह आदी उपस्थित रहे