संपति हड़पने की नियत से वृद्ध महिला पर आत्मघाती हमला करने वाले 02 आरोपी दबोचेl
बहादराबाद 25 अप्रैल ( महिपाल )
पूर्व में भी अभियुक्तों द्वारा वृद्ध महिला की भूमि पर कब्जा करने की नियत से फर्जीवाड़े का किया था प्रयास
मकान हड़पने की नियत से घर का सामान बेचने के प्रयास में पूर्व में भी अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत है मुकदमा
बहादराबाद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुस्तफाबाद में एक 65 वर्षीय विधवा महिला रहमतुन्नी पुत्री जफरा अकेले रहती है,जिसकी कोई संतान नहीं हैं जिसके पास 11 बीघा जमीन है l उसके दूर के रिश्तेदार रईस पुत्र करामात, शौकीन पुत्र रईस व तोसीफ पुत्र रईस के द्वारा विगत वर्ष उक्त वृद्धा की भूमि पर कब्जा करने की नियत से फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया गया था व मकान हड़पने की नियत से मकान का सामान गायब कर बेचने का प्रयास किया था। जिस संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
बीते कल उक्त अभियुक्तों के द्वारा वृद्धा महिला को जान से मारने की नियत से हमला किया गयाl उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त रईस व तोसीफ़ को दबोच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त शौकीन की तलाश जारी है।