पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव में गुरुवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती पर शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई।जिसमे मुख्य अतिथि राशन डीलर प्रदीप कुमार ने फीता काटकर शोभयात्रा का शुभारंभ किया शोभायात्रा प्रदीप राशन डीलर चोक से शुरू होकर होली चोक की पुलिया से बस स्टैंड रविदास मंदिर से होते हुए अम्बेडकर पार्क में समापन कर दीप प्रज्वलित किए साथ ही उनके संघर्ष और योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रहस्पतिवार को धनपुरा गाँव में 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई।शोभायात्रा में मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल रहे बाबा साहब की शोभायात्रा का गाँव मे जगह जगह पर ग्रामीणों ने स्वागत भी किया और शोभायात्रा में डॉ अम्बेडकर व संत रविदास आदि महापुरुषों की झांकियां रही इसके अलावा युवा बाबा तेरा मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेंगे पूरा ओर सविधान निर्माता अमर रहे आदि नारे भी लगा रहे थे प्रदीप कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने जीवन मे बढ़ा संघर्ष किया है तमाम सामाजिक विषमताओं के बावजूद उन्होंने बुलन्दियों को छुआ है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सविधान की रचना करने का श्रेय भी उन्हें मिला है जिसमे सविधान का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने में उन्हें 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा था सविधान तैयार करने के दौरान बाबा साहब के विचार थे कि विभिन्न वर्गों के बीच के अंतर को बराबर करना महत्वपूर्ण था और इन सब के बावजूद उन्होंने कभी भी अपने मन मे कटुता नही आने दी बाबा साहब ने देश को एक ऐसा सविधान दिया है जिसमे सभी को समान अधिकार और सामाजिक न्याय की बात कही गई हैं इस अवसर पर शोभायात्रा में प्रधान दीपचन्द, उप प्रधान सलीम अहमद,अरुण कुमार,डॉ ओमपाल,ओमपाल ठेकेदार, ईशमपाल,खुर्शीद मेम्बर, सचिन कुमार, डॉ अरुण बरनाला,ललित खरे, विशाल कुमार, सन्नी कुमार आदि रहे।शोभायात्रा में फेरुपुर पुलिस चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान अपनी टीम के साथ पूरी तरह अलर्ट रहे।