शांति व्यवस्था भंग करने पर एक अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर पुलिस क़ो ग्राम मुंडाखेड़ा कला में अपने परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा करने की सूचना प्राप्त हुई प्राप्त सूचना पर चेतक कर्मचारी गण तत्काल मौके पर पहुंच गए देखा कि नशे में धुत होकर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था l जिससे शुभम गौतम पुत्र पप्पू गौतम निवासी मुंडा खेड़ा कला कोतवाल लक्सर जिला हरिद्वार को मौके पर पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्ति शुभम को मौके पर बहुत समझाया गया लेकिन नहीं माना और मरने मरने पर उतारू हो गया किसी संख्या अपराध किये जाने क़ो दृष्टिगत रखते हुए l अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि शुभम गौतम को शांति व्यवस्था भंग करने में गिरफ्तार किया गया है जिसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
सोहलपुर में मृतक वसीम के परिवार से मिलने पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार
सोहलपुर में मृतक वसीम के परिवार से मिलने पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार रिपोर्ट अर्सलान अली सोहलपुर में मृतक वसीम के परिवार से मिलने पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार उन्होंने कहा कि वसीम की पांच बहनों की जिम्मेदारी हर तरह से मेरी होगी इन बहनों का भाई चला गया आज से इनका भाई मैं हूं […]
किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीसीएस बनने पर मोहम्मद उवैस का पगड़ी आदि पहनाकर किया सम्मान
रुड़की।किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने रुड़की क्षेत्र के निवासी मोहम्मद उवैस के पीसीएस बनने पर उनको किसान पगड़ी पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।पीसीएस बने मोहम्मद उवैस का स्वागत करते हुए चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही तरक्की हासिल की जा सकती […]
चार साल तक पुलिस से बचाता रहा आखिर आज गिरफ्त में आ ही गया l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lचार साल तक पुलिस से बचाता रहा आखिर आज गिरफ्तार में आ ही गया lकनखल थाना क्षेत्र अंर्तगत चार साल पहले जमानत पर जेल से बाहर आए आरोपी को कनखल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है। बता दे कि वर्ष 2018 में कनखल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला […]