Uncategorized

पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ-साथ समाज का भी आईना होता है,जो राष्ट्र और समाज को एक नई दिशा।

रुड़की।पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ-साथ समाज का भी आईना होता है,जो राष्ट्र और समाज को एक नई दिशा देने का काम करता है।उक्त् विचार विधायक वीरेंद्र जाति ने नगर निगम सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि पत्रकार जहां लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है,वहीं यह राष्ट्र और समाज को भी एक नई दिशा प्रदान करने के लिए कार्य करता है।उन्होंने कहा कि मीडिया जगत के सामने अनेक चुनौतियां होने के बावजूद भी वह अपनी कलम की लेखनी से निष्पक्ष खबरों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है।वरिष्ठ पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (राजा साहब) ने कहा कि पत्रकारों की स्वतंत्रता व निर्भीकता इस बात पर निर्भर करती है कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर कम संसाधनों के बावजूद भी अपने निष्पक्ष पत्रकारिता को अंजाम देता है।उन्होंने अब बोलेगा रुड़की के छः वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम संयोजक व पत्रकार पुनीत रोहेला को शुभकामनाएं दी।पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार ठाकुर नरेंद्र सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा,वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे,श्रीमती रश्मि चौधरी,पूजा नंदा,पारुल भाटिया ने भी पत्रकारों की एकता पर बल दिया और समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि आज पत्रकारों को सरकारी स्तर पर उचित सम्मान और सुविधा मिलनी चाहिए।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगणों एवं सभी पत्रकारों के अलावा दरोगा अतर सिंह राणा का भी सम्मान किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुंडीर,विजेंद्र चौधरी,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,नरेश प्रिंस,असलम अंसारी,हर्ष हसीन,रियाज कुरैशी,दीपक अरोड़ा,देशराज पाल,अमित शर्मा,शादाब कुरैशी,मुनीश शर्मा,डा.रहमान सिद्दीकी,विकास कुमार,राव अकरम,नाजिम अली,अनूप सैनी,गौरव वत्स,मनीष ग्रोवर,डालचंदा,अली खान,हेमंत तरानियां,इमरान देशभक्त,अमन वर्मा,सोनिया सैनी,रजनीश सहगल,प्रीति अग्रवाल,तोषेन्द्र पाल, मिक्की जैदी,अखिलेश,सलीम साबरी,रीना मसीह,सैयद नफीस उल हसन व सपना चौहान के अलावा जेई हिमांशु त्यागी व जुनैद गौड, डा.टेक बल्लभ,शबनम जावेद,रीना अग्रवाल,पंकज नंदा,तनुज राठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।संचालन दीपक पुंडीर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *