बहादराबाद )प्रशिद्ध श्री राम कुटिया में कल ( आज ) राम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव की तैयारिया जोरो शोरो से की जा रही है l एस अवसर पर मंदिर माँ प्रातः कल भगवान राम भक्त हनुमान जी को चोला बदला जाएगा उसके बाद उनका श्रृंगार होगा तत्पश्चत संगीतमय सुन्दर कांड का पाठ होगा l मंदिर के पुजारी अमर नाथ ने बताया कि इस वर्ष राम भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा l भगवान हनुमान जी श्री राम के भक्त तो हैं ही वें अमर भी हैं l संसार में सात लोग अमर हैं जिनमे हनुमान जी भी शामिल हैं यही कारण हैं कि हनुमान जी की भक्ति करने वालों के सभी संताप समाप्त हो जाते हैं हनुमान जी के लिए हनुमान चालीसा में कहा गया है नाशे रोग हरे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा l उन्होंने बताया कि सुन्दर कांड के पश्चात् विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे भक्त प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे l
Related Articles
सिडकुल पुलिस ने बीती रात दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमने वालों को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया
रिपोर्ट महिपाल शर्मा बहादराबाद सिडकुल पुलिस ने बीती रात दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमने वालों को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया जिन्हे न्यायालय में पेश किया का रहा है lदूसरी घटना में थाने में विकास गर्ग एच आर इंटर्म रेज्यूलेशन प्रोफेशनल हेमा इंडस्ट्रीज ने तहरीर देकर दो युवकों के खिलाफ कंपनी […]
बीती देर रात सिडकुल की तरफ से शिवालिक नगर चौक आ रही तेज रफ्तार एक बेगनार गाड़ी ने रोड पर चलते राहगीरों को उड़ाया।
बहादराबाद 1 जुलाई ( महिपाल ) बीती देर रात सिडकुल की तरफ से शिवालिक नगर चौक आ रही तेज रफ्तार एक बेगनार गाड़ी ने रोड पर चलते राहगीरों को उड़ाया। बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ लोग एक गाड़ी का पीछा कर उसे रोकते हुए दिखाई दे […]
निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अंकुश
रिपोर्ट महिपाल शर्मा क्षेत्र के निजी स्कूलों द्वारा एडमिशन एवं अलग-अलग मदों में अभिभावकों से फीस वसूलने के विरोध में अभिभावक संघर्ष समिति कि एक बैठक सुभाष नगर में हुई जिसमें सर्वसम्मति से आठ लोगों की एक कमेटी चुनी गई और 7 अप्रैल को जिलाधिकारी हरिद्वार एवं जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार महोदय को प्रातः11:00 बजे […]