संवाददाता सोमबीर सैनी
रुड़की में ट्रैफिक पुलिस छन्ना यादव व उनकी टीम आज फिर बाजार में चालान करती हुई आई नजर
जी हां आपको बता दे रुड़की मैं ट्रैफिक पुलिस लगातार अपना कार्य मुस्तैदी के साथ करती हुई नजर आ रही है आज छन्ना यादव व उनकी टीम ने मिलकर 8 चालान वह चार गाड़ियों को सीज भी किया वही अगर बात करें आज की तो छन्ना यादव व उनकी टीम को हाई वोल्टेज ड्रामे का भी सामना करना पड़ा ड्रामा ऐसा कि जिसे देख हर कोई दंग रह गया आज छन्ना यादव की टीम ने जैसे ही टू व्हीलर वाहन को रोका तो टू व्हीलर पर तीन सवारी मौजूद थीं जब उनको रोक उनसे हेलमेट के बारे में पूछा गया तो हेलमेट भी नहीं मौजूद था अब बात करें ड्राइविंग लाइसेंस की वह भी मौजूद नहीं था प्लस तीन सवारी जब ट्रैफिक पुलिस छन्ना यादव ने चालान प्रक्रिया शुरू की तो बस क्या था उनमें से एक लड़के का ड्रामा शुरू हो गया ड्रामा इतना कि उसने सीधे छन्ना यादव ट्रैफिक स्पेक्टर को धमकी दे डाली कि मेरा चालान किया तो मैं नहर में छलांग लगा दूंगा जबकि छन्ना यादव व उनकी समस्त टीम ने समझा-बुझाकर मामले को शांत किया वह चालान कर वह उन्हें समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया लगातार इसी प्रकार छन्ना यादव की टीम रुड़की शहर के अंदर अपना कार्य बखूबी निभा रही है आज की प्रक्रिया में मौजूद गोविंद सिंह अरुण कुमार ओम सिंह विकास स्वयं छन्ना यादव ट्रैफिक स्पेक्टर मौजूद रहे