Haridwar News

मोटरसाइकिल पर जंगल के रास्ते से जा रहें लाइनमैन पर गुलदार ने किया हमला..

मोटरसाइकिल पर जंगल के रास्ते से जा रहें लाइनमैन पर गुलदार ने किया हमला..लाइनमैन इरशाद ने नही हारी हिम्मत गुलदार के साथ लड़ता रहा कुश्ती..
मोटरसाइकिल पर जंगल के रास्ते से जा रहें लाइनमैन पर गुलदार ने किया हमला..लाइनमैन इरशाद ने नही हारी हिम्मत गुलदार के साथ लड़ता रहा कुश्ती..
ग्राम दौलतपुर व जमालपुर के जंगल के रास्ते पर एक खूंखार गुलदार ने लाइनमैन पर हमला बोल दिया,गुलदार के हमले से लाइनमैन घायलों हो गया,जिसको उपचार के लिए एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर वन विभाग की टीम पहुंची और गुलदार को पकडने के लिए वन विभाग की टीम पिंजरा लगाने का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद इरशाद निवासी नागल थाना कलियर ग्राम मुलदासपुर माजरा के विधुत फिल्डर पर लाइनमैन के तौर पर कार्यरत है और वह आज दिन मे दौ बजे के लगभग विधुत लाइन की पैट्रोलिंग के लिए दौलतपुर व जमालपुर के जंगल के रास्ते से मोटरसाइकिल पर जा रहा था।जब वह घंने जंगल की और पहुंचा तो उस पर अचानक एक खूंखार गुलदार ने हमला बोल दिया,गुलदार के हमलें से लाइनमैन इरशाद ने हिम्मत नही हारी और वह लगभग दस मिनट तक गुलदार के साथ कुश्ती लडता रहा।लाइनमैन की चीख-पुकार सुनकर जंगलों मे काम कर रहें किसान इकट्ठा हो गयें और गुलदार को लाठी,डंडों से डरा कर बडी़ मसक्कत के बाद भगाया गया।उसके बाद लाइनमैन की जान गुलदार से बचाई गई।गुलदार के साथ अधिक समय तक लाइनमैन की कुश्ती देखकर हर कोई हैरत मे जा रहा था।गुलदार के हमले से लाइनमैन के हाथ पर अधिक चौट आई है और लाइनमैन के अन्य शरीर के अंकों पर भी पंजों के निशान दिखाई दे रहें है।घायल लाइनमैन का निजी अस्पताल मे उपचार चल रहा है,जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।सूचना मिलने के बाद मौकें पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल मे गुलदार की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नही चल सका।वन विभाग द्वारा अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के प्रयास कियें जा रहें है।वन दरोगा नरेन्द्र सैनी ने बताया कि गुलदार को जल्द ही पिंजरे के माध्यम से पकडने के भरसक प्रयास कियें जाएंगे।उन्होंने ने बताया कि एक और अन्य गुलदार को पकडने के लिए एक पिंजरा पहलें से ही धनौरी क्षेत्र के जंगल मे लगाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *