नहर के पास बानी मज़ार को न हटाए जाने को एस डी एम को दिया ज्ञापन l
बहादराबाद 4 मई ( महिपाल )
बहादराबाद स्थिति नहर के पास बने धार्मिक मजार को न हटाये जाने के सम्बन्ध में आज ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा को एक ज्ञापन देकर कहा कि बहादराबाद में नहर के पास एक मजार सैययद बाबा रोशनअली शाह उर्फ सैययद अब्दुल रहमान का मजार नहर की खुदाई से पूर्व बना है । जहाँ पर सभी धर्मों के लोग आकर चादर चढाकर अपनी मन्नत मांगते हैं । धार्मिक रूप से उक्त मजार सभी धर्मों के लोगों की आस्था से जुडी हुई है। वहां पर प्रत्येक वर्ष मेले का आयोजन प्रशासन की अनुमति से किया जाता है। किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण सार्वजनिक स्थान पर उक्त मजार द्वारा
नहीं किया गया है। यह मजार सैकडो वर्ष पुराना है। उत्तराखण्ड
शासन के गृह अनुभाग-3 के संख्या 918 / XX-3-2016-11 (53) 2009 देहरादून के
दिनांकित 07 मई 2016 में धारा (04)(ख) में भी कहा गया है कि विशेष अनुमति
याचिका संख्या 8519/2006 भारत संघ बनाम गुजरात राज्य वह अन्य में माननीय
उच्चतम न्यायलय द्वारा पारित आदेश दिनांकित 29/09/2009 के बाद जो निर्माण
किया गया है। तथा (ग) जहां धार्मिक स्थल, वास्तव में जनभावना, धार्मिक श्रद्धा से
जुडा नहीं है। तथा उसकी आड़ में आवासीय / व्यवसासिक अतिक्रमण किया गया ।
हो, को अतीशीघ्र हटाया जाय। परन्तु उक्त मजार 2009 से सैंकडो वर्ष पूर्व बना
हुआ है। अतः सभी धर्मों के लोगों की आस्था उक्त मजार से जुड़ी हुई है जिसके
कारण उक्त मजार को न हटाया जाये। यदि उक्त मजार को प्रशासन द्वारा अवैध
रूप से हटाया जायगा तो जन मानस में एक रोष उत्पन्न होने कि संभावना है । लोंगों की
धार्मिक भावना को ठेस पहुंचेगी।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत
मजार को न हटायें जाने की कृपा करें।
ज्ञापन देने वालों में नसीम,आकाश
पूर्व जिला सचिव
मौ. इरशाद जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस शिवकुमार डिकन मोहसिन मलिक् , रोबिन गौतम , इसरार ठेकेदार, इरशाद नेता,आकाश, कपिल, जोगिंदर, अंकुश , नोशाद आदि शामिल रहे l