ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान व हुड़दंग करने 16 के विरुद्ध कि करवाई l लक्सर चार धाम यात्रा को सकुशल संपन्न बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार मर्यादा ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान व् हुड़्डग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कोटपा अधिनियम व् हुड़्डग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुएl पुलिस अधिनियम में 11 व्यक्तियों के चालान काटे गए जिन पर संयोजन शुल्क ₹300 लिया गया व् कोटपा अधिनियम में 5 व्यक्तियों के चालान काटे गए जिसमें संयोजन शुल्क ₹1000 वसूल कर भविष्य के लिए चेतावनी दी गई l कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि कोटपा अधिनियम मैं 5के चालान काटे गए जिनका संयोजन शुल्क ₹1000 व पुलिस अधिनियम में 11 के चालान काटे गए जिनका संयोजन शुल्क ₹300 इस तरह से 16 लोगों के चालान काटे गए तथा भविष्य उनको ऐसा ना करने की चेतावनी देकर छोड़ गया l
Related Articles
झबरेडा मे खनन माफिया काट रहे हैं चांदी
रिपोर्ट ओमवीर सिंह झबरेडा क्षेत्र में खनन चल रहे हैं बिना परमिशन के है कभी समय से चल रहा है टैक्टर ट्राली मिटटी अधिक भरावा हो रही है जिसमें झबरेडा क्षेत्र रात के समय कभी भराव चल रहा है अगर देखा जाए तो अलग अलग जहां मिट्टी भराव हो हैं लाटरदेवा हूण और तशीपुर लोगों […]
स्मैक के साथ एक गिरफ्तार l
स्मैक के साथ एक गिरफ्तार lबहादराबाद 25 अगस्त ( महिपाल ) थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत पुलिस ने ग्राम भरापुर से सहदेवपुर जाने वाले रास्ते पर एक स्कूटी सवार को रोक कर तलाशी ली, तालाशी में उसके पास से 6.19 ग्राम अवैध स्मैकऔर 11,150/ रुपए […]
न्यायालय के आदेश पर एक वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,।
रिपोर्ट पहल सिंह न्यायालय के आदेश पर एक वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,। लकसर न्यायालय के आदेशों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में न्यायालय द्वारा जारी वारंट पर पुलिस ने मजीद पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला नयागांव सुल्तानपुर लक्सर जिला हरिद्वार को उसके […]