रिपोर्ट सोमवीर सैनी ओपिन सैनी
रुड़की आईआईटी गेट नंबर 5 सोलानीपुरम के समीप चौराहे पर लगने लगा रोज बाजार
जी हा आप को बता दे आईआईटी गेट सोलानीपुरम चौराहे पर आए दिन सब्जी व फलों के ठीये बढ़ते ही जा रहे हैं आलम यह है कि यहां पर रोजाना शाम के समय भारी भरकम जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है जाम के साथ साथ लगातार एक्सीडेंट भी होने लगे हैं वहीं अगर बात करें आईआईटी गेट पर खड़े गार्ड भी ये भली-भांति यह जानते हैं कि यहां पर लगातार एक्सीडेंट वह भीड़ बढ़ाका रोज शाम को हो जाता है यदि बात करें सूत्रों से मिलि जानकारी से पता चला है की फल व सब्जी वाले मनमाने रेट से कहीं अधिक रेटों पर सब्जी बेचते हैं यदि ग्राहक उसका विरोध करता है तो वह लड़ने पर उतारू हो जाते हैं और अपनी तहजीब भुल जाते हे यदि कोई उनसे कहता है कि तेरा ठिया यहां से उठवा देंगे तो वह बोलते हैं जिसमें दम हो वह यहां से ठिया हट वा ले हम तो इसी रेट पर अपने समान वे फल सब्जी बेचेंगे फल वालों का कहना है कि वह आईआईटी सुरक्षा गार्ड के यहां सब्जी वे फल पहुंचाते हैं तो वह हमे कैसे हटाएंगे और वही हम नागर निगम को भी 300 रूपये महिना देते है तो हेम यहा से हटाना भूल जाओ सूत्रों का कहना है की आईआईटी सिक्योरिटी गार्ड भी मिलजुल कर कार्य कर रहे हैं क्योंकि गार्ड लगातार कहीं चौमिन वालों के पास चौमिन खाते हुए नजर आते हैं तो कहीं फल फ्रूट वालों के पास फल फ्रूट खाते हुए नजर आते हैं अब देखना यह होगा आईआईटी सुरक्षा अधिकारी कब तक इस पर एक्शन लेते हैं या जो जानकारी है सब कुछ सच है