भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र का हुआ शुभारंभ ।
बहादराबाद 6 मई ( महिपाल )
बहादराबाद में आज भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के स्वावलम्बन केंद्र का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य चमन लाल चौहान , ग्राम प्रधान नीरज चौहान , एक्सिस लाइवलीहुड से नीतीश , श्रीमती रुचि उनियाल तथा बिजनेसमैन मशरूफ रज़ा , कासिम अली द्वारा फीता काटकर किया गया l मंच का संचालन हिना रज़ा अली द्वारा किया गया तथा उनका साथ साजिया खान और समीर रज़ा द्वारा दिया गया। सिडबी द्वारा हरिद्वार जिले की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एस. सी. के. के रूप में चयन किया जिसका उद्देश्य संपूर्ण भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित कर जिले के आम -मानस को रोजगार एवं उद्यमशीलता से जोड़ना है। इस योजना के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने एक्सिस लाइवलीहुड के साथ मिलकर भारत के प्रथम चरण में 100 जिलों का चयन किया तथा एच.आर. स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र हरिद्वार जिले के बहादराबाद ब्लॉक में शुरू किया गया है। एस. सी. के. के माध्यम से हरिद्वार जिले की महिलाओं को स्वयं का व्यापार, व्यवसाय, सेवा कार्य प्रारंभ करना है उनको समस्त योजनाओं की जानकारी उनकी काउंसलिंग कर दस्तावेजों की समीक्षा कर तैयार करना तथा योजनाओं के अंतर्गत क्या लाभ मिल सकता है, इसकी पूरी जानकारी देना और उनको प्रशिक्षण देना, लोन की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उद्योग स्थापित करने में मदद करते हुए उनका साथ देना है यही स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर शासकीय विभाग एवं पंजाब नेशनल बैंक व एचडीएफसी बैंक के मैनेजर तथा ग्रामीण महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।