09 NBW वारंटी गिरफ्तार अंतर्गत एमबी एक्ट
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा NBW वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान/दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी लक्सर महोदय के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में थाना खानपुर पुलिस द्वारा दिनांक 15/04/22 की रात्रि को NBW वारंटी (1) सोमपाल पुत्र प्रकाश निवासी सिकंदरपुर (2)जितेंद्र पुत्र मोहर सिंह निवासी सिकंदरपुर(3) नीटू पुत्र विजेंदर निवासी सिकंदरपुर (4)रूपचंद पुत्र हरबंस निवासी सिकंदरपुर(5) विनय पुत्र राजेश निवासी सिकंदरपुर (6) राजन पुत्र रमेश निवासी रोहालकी (7) प्रशांत पुत्र कल्लू निवासी ग्राम रहीमपुर (8) राजन कुमार पुत्र जगदीषण निवासी ग्राम हस्तमौली (9) गुरप्रीत पुत्र अनार सिंह निवासी ग्राम शेरपुर वेला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
उपरोक्त गिरफ्तार व्यक्ति वह लोग हैं जिनके लगभग तीन-चार साल पहले थाना पुलिस द्वारा एमबी एक्ट में वाहन सीज किए गए थे जिनके द्वारा अपने सीज वाहन माननीय न्यायालय से अवमुक्त नहीं कराए गए जिसके फलस्वरुप माननीय न्यायालय द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों के एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किए गए हैं
गिरफ्तारी पुलिस टीम
संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुर
SI लक्ष्मण दत्त जोशी
SI राजकुमार
कांस्टेबल अजीत, अरविंद, सुधीर, कुलदीप ,राजीव, विकास