हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को कांग्रेसी नेता की अवैध कालोनी में सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार शहर में अवैध रूप से बनायी गयी बहुमंजिला इमारतों से लेकर अवैध कालोनियों पर प्राधिकरण का डंडा खूब चल रहा है, जिससे शहर भर में अवैध निर्माणकर्ताओं एवं कालोनीनाइजरों में हड़कम्प की स्थित है। इसी क्रम में शनिवार को श्यामपुर कांगड़ी गाजीवाला में कांग्रेसी नेता द्वारा विकसित की गयी अवैध कॉलोनी को प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया। इस दौरान अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित प्राधिकरण के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
एचआरडीए विभाग होता गंभीर, तो अवैध कॉलोनियों, दुकानों और भवनों की ना आती बाढ़
एचआरडीए की टीम लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माणाधीन भवनों, दुकानों और अवैध तरीके से काटी जा रही कॉलोनियों को सील करने की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। एचआरडीए टीम की एक के बाद एक कार्रवाई से बिना नक्शे स्वीकृत निर्माणाधीन भवनों और दुकानों के स्वामियों में खलबल मची हुई है। यहां तक प्रॉपर्टी डीलर भी इस कार्रवाई से बचे नहीं है। बिना नक्शा पास कराये नियम विरूद्घ अवैध काटी जा रही कॉलोनियों पर भी एचआरडीए का चाबुक लगातार चल रहा है और उन्हें भी सीज किया जा रहा है, जो एचआरडीए का सराहनीय कार्य है। लेकिन सवाल यह उठता है कि जब कोई व्यक्ति बिना नक्शे के भवन या दुकान का निर्माण शुरू करता है। तो उस पर उसी समय कार्रवाई क्यों नहीं की जाती ? जबकि दो दो मंजिली भवन निर्माण कराने में काफी समय लगता है। वहीं कई सालों से अवैध तरीके से अलग-अलग क्षेत्रों में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा कालोनियां भी काटी जा रही है। जिससे अवैध कॉलोनियों की बाढ़ आ गई है।