बाणगंगा में अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज l लक्सर महेंन्तपुर बाणगंगा में ट्रैक्टर ट्राली द्वारा खनन किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर लक्सर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर ही पकड़ लिया जिसमें आरबीएम भरा हुआ था जिसको पकड़कर अवैध खनन में सीज किया गया हैl लक्सर कोतवाली प्रभारी अमित अमरजीत सिंह बताया कि महेंन्तपुर के पास बाणगंगा से ट्रैक्टर ट्राली में आरबीएम भरते समय पकड़ा गया है जिसकी अवैध खनन की रिपोर्ट संबंधी को प्रेरित की जा रही है कोतवाली प्रभारी ने कहा कि अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगाl उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि अवैध खनन करने की सूचना तुरंत पुलिस को दें जिस पर वक्त रहते थे कार्रवाई की जा सके ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने में शामिल रहे मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर कांस्टेबल अजीत तोमर आदि शामिल रहे l
Related Articles
बिना कनेक्शन बिजली से स्टोन क्रेशर चला रहे मालिक के खिलाफ बिजली विभाग ने पथरी थाने में मुकदमा दर्ज़
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l बिना कनेक्शन बिजली से स्टोन क्रेशर चला रहे मालिक के खिलाफ बिजली विभाग ने पथरी थाने में मुकदमा दर्ज़ कराया हैं l गौर तलब हैं कि श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर पर विभाग का पहले से ही 15 लाख रुपया बकाया चला ा रहा है l पिछला बिल जमा न करने के […]
राजकमल कालेज में शहीदों की स्मृति पर रक्तदान शिविर में लगा रक्तवीरों का मेला l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lराजकमल कालेज में शहीदों की स्मृति पर रक्तदान शिविर में लगा रक्तवीरों का मेला l राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज बहादराबाद हरिद्वार में शहीद-ए-आज़म भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर तीसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज व विद्यार्थी कार्य विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान […]
मोबाइल लूट प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l मोबाइल लूट प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता राहगीरों को निशाना बनाकर लूट करने वाले 02 आरोपी दबोचे एक माह पूर्व युवती से मोबाइल लूट की घटना को दिया था अंजाम घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटा गया मोबाइल बरामद थाना कनखल 07 मई को मोहल्ला चौपाड कनखल निवासी युवती […]