मंगलौर पुलिस ने मेडिकल स्टोर व मीट की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
मंगलौर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद नशा मुक्त करने को लेकर हरिद्वार पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन मैं मंगलौर चौकी प्रभारी अकरम अहमद ने मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस तथा मेडिकल स्टोर पर बिना डिग्री डिप्लोमा के बैठे व्यक्तियों की जांच की गई। मंगलौर पुलिस को सूचना मिल रही थी कि मंगलौर में मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां बेची जा रही है। जिससे युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। मंगलौर चौकी प्रभारी अकरम अहमद ने गंभीरता से लेते हुए अपनी टीम के साथ मेडिकल स्टोर की जांच की। जांच की रिपोर्ट हरिद्वार पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को भेजी जाएगी। पुलिस द्वारा मेडिकल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई को देख कुछ मेडिकल स्टोर स्वामी अपने मेडिकल स्टोर बंद कर अगल-बगल हो गए। वही मीट की दुकानों की चेकिंग की गई और दुकानों के बाहर फैलाए गए अतिक्रमण पर भी पुलिस का डंडा चला। चेकिंग के दौरान अकरम अहमद ने 32950 रुपए का समन शुल्क चालान किए गए। जांच टीम में सब इंस्पेक्टर अकरम अहमद, कॉन्स्टेबल उत्तम, कॉन्स्टेबल शहजाद, कॉन्स्टेबल विनोद, आदि मौजूद रहे।