Uncategorized

कर्नाटक में जीत पर कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्न

कर्नाटक में जीत पर कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्न lबहादराबाद 13 मई ( महिपाल )क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कर्नाटक विधान सभा में कांग्रेस को मिली बम्पर जीत पर ढ़ोल नागाड़ो के साथ आतिशबाजी कर जुलूस निकला और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी ख़ुशी जाहिर की l इस अवसर पर रामलीला ग्राउंड में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व मंत्री हरकत सिंह रावत ने कहा कि यह जीत देश के आगामी लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगी l कर्नाटक की जनता, वहां के वोटरों, कार्यक्रताओ को मेरी शुभकामनाए l उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जीत का असर पूरे देश में दिखने को मिल रहा है कांग्रेस में एक नए उत्साह का संचार हुआ है, भाजपा ने कर्नाटक में भगवान हनुमान का अपमान किया है जिसे जनता ने नकार दिया है, समाज को तोड़ने की राजनीति पर मुहब्बत की दुकान की मुहर लग गई है l अब हमें लोक सभा चुनाव की तैयारी में जीजान से लगना होगा lइस अवसर पर जसवंत चौहान, दाताराम चौहान, लक्ष्य चौहान, कपिल चौहान, उमेश भारद्वाज, विनीत चौहान, अनिल कथूरिया, इदरीश, शहीद, शुभम चौहान, यश चौहान, मुकुल चौहान, शाहनवाज, प्रियव्रत आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *