Uncategorized

काली मंदिर में कि गई प्राण प्रतिष्ठा के साथ मूर्ति स्थापना l

काली मंदिर में कि गई प्राण प्रतिष्ठा के साथ मूर्ति स्थापना l
बहादराबाद 13 मई ( महिपाल ) निकटवर्ती ग्राम अत्मलपुर बोगला में प्राचीन काली मंदिर का जीर्णोद्धार एवं नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई l इस अवसर पर छ दिवसीय कार्यक्रम में ग्राम के सभी लोगों ने अपनी सहभागिता की l प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व ग्राम के सभी लोगों ने कलश यात्रा निकाली जिसमें हिंदू धर्म के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया l जबसे ग्राम बसा सबसे प्राचीनतम मंदिर मां काली मंदिर में पूर्व के मंदिर को यथा स्थान स्थापित किया गया l क्रम में विधायक इंजीनियर रवि बहादुर सिंह,पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, मंदिर का जीर्णोद्धार कराने वाले पटेल सिंह चौहान, विवेक चौहान, लक्ष्य चौहान, बबली उपाध्याय, तुषार चौहान, कार्तिक चौहान, प्रतिभा चौहान हेमा शर्मा, लोकेश चौहान, रामू चौहान, फौजी चौहान, कपिल चौहान, रामवीर, राजेश चौहान, विशाल चौहान, बल सिंह चौहान, विनय चौहान, ग्राम प्रधान नीरज चौहान, जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार लल्ला, ग्राम प्रधान बहादराबाद नीरज चौहान, ग्राम पंचायत सदस्य परमिंदर नारायण, भास्कर चौहान, उमेश शर्मा, गुड्डू चौहान, एडवोकेट राकेश चौहान, जसवंत चौहान आदि बड़ी संख्या में लोगों ने इस अवसर पर सहभागिता की l मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा उपरांत एक भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *