Haridwar News

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला गिरफ्तार l

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला गिरफ्तार l
रानीगली भूपतवाला हरिद्वार निवासी महिला द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को प्रतिवादी रामाकान्त पुत्र नामालूम नि0 पावनधाम खडखडी हरिद्वार द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 138/22 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत करवाया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रकाश चन्द्र के सुपुर्द की गयी। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग अपह्ता की शीघ्र बरामदगी एवं अभि0 की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी की गयी, तथा बस स्टेशन/रेलवे स्टेशन व क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन किया गया। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अथक प्रयासो के उपरान्त मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपह्रता मु0नगर निवासी अभिषेक चौधरी को अपने साथ बहला फुसला कर मु0नगर ले गया है, इस सूचना पर पुलिस टीम दिनांक 16.04.2022 की प्रातः अपह्ता के परिजनो को लेकर मुखबिर की सूचना पर अभिषेक चौधरी के गाँव तुगलकपुर कुम्हेडा थाना पुरकाजी जिला मु0नगर पहुंचे, जहाँ पर उक्त अभिषेक चौधरी के मस्कन पर दबिश देकर पुलिस टीम द्वारा अपह्रता नाबालिग उम्र करीब 15 वर्ष को उसके परिजनो के शिनाख्त के उपरान्त बरामदगी कर अभि0 अभिषेक चौधरी पुत्र ओमवीर चौधरी नि0 गाँव तुगलकपुर कुम्हेडा थाना पुरकाजी जिला मु0नगर उम्र 20 वर्ष को आज दिनांक 16.04.2022 की प्रातः 02.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभि0 को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जायेगा। व पीडिता/अपह्ता का मेडिकल के उपरान्त मा0 न्यायालय में धारा 164 द0प्र0सं0 के बयान दर्ज करवाये जायेगें।

पुलिस टीम में

राकेन्द्र कठैत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार,उ0नि0 प्रकाश चन्द्र, कोतवाली नगर हरिद्वार,कानि0 684 सुनील,म0का0 1178 पुष्पा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *