चोरी की मोटरसाइकिल सहित पुलिस ने एक अभियुक्त किया गिरफ्तार l
हरिद्वार, बहादराबाद पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया मनोज कुमार पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम बहादराबाद हरिद्वार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस रंग काला यू ए 08 35 18 को प्रियदर्शनी पुस्तक केंद्र बहादराबाद के सामने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में संबंधित मुकदमा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया था उन्होंने बताया एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस को निर्देश दिए थे वाहन चोरी जैसी घटना के मद्देनजर थाना अध्यक्ष बहादराबाद द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान 15 मई 2023 को अभियुक्त विभांशु भारतीय पुत्र सोमपाल भारती निवासी ग्राम तुगलपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार हाल पता चंद्र गिरी निवासी दौलतपुर बहादराबाद को चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित बेगमपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया उसको पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय प्रकाश कांस्टेबल सुनील व राहुल देव शामिल रहे पकड़े गए अभियुक्त को संबंधित मुकदमे में दाखिल कर लिया गया है पकड़े गए व्यक्ति को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है