माननीय न्यायालय से वांछित चल रहे तीन वारंटीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा जिनकी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में हाजिर किए जाने के लिए वारंट जारी किए गए l जिनको मानीय न्यायालय में पेश किए जाने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देश जारी किए गए l जिनका पालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया जिसमें उप निरीक्षक परवीन बिष्ट चौकी प्रभारी रायसी कानिo गोविंद व् कानिo मदन आदि की टीम बनाई गई पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगह पर दबिश देकर तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है जिनमें 1- अखलाक पुत्र अल्ताफ निवासी हबीबपुर कुड़ी लक्सर जिला हरिद्वार,2- विनोद पुत्र बनिया निवासी पंडित पुरी लक्सर जिला हरिद्वार,3- बिट्टू पुत्र रमेश निवासी महाराजपुर खुर्द लक्सर जिला हरिद्वार को उनके मसकन पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है l कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया पुलिस ने कि तीन वारंटी ओं को उनके घरो पर दबिश देकर अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
सत्ती मोहल्ले में महिला की हत्या करने वाली निकली महिला ही कातिल,लोन पास करवाने के लिए लेती थी कमिशन,चार बैंकों से ले रखा था लोन
सत्ती मोहल्ले में महिला की हत्या करने वाली निकली महिला ही कातिल,लोन पास करवाने के लिए लेती थी कमिशन,चार बैंकों से ले रखा था लोन रिपोर्टर सोमवीर सैनी रुड़की।कोतवाली सिविल लाइन, रुड़की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि महिला […]
दिमागी बीमार ने तीसरी मंज़िल से कुदकर दी जान l
दिमागी बीमार ने तीसरी मंज़िल से कुदकर दे दी जान lबहादराबाद 10 मार्च ( महिपाल )एटा मैनपुरी निवासी राजीव ने पंतजलि में तीसरी मंज़िल से कूद कर जन गँवा दी l कुछ दिन पूर्व ही उसकी पत्नि नीरज उसकी मानसिक बीमारी का इलाज करने पंतजलि योगपीठ में लाई थी, आज सुबह उसने तीसरी मंज़िल से […]
क्षेत्र मे धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है दीपोत्सव पर्व l
क्षेत्र मे धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है दीपोत्सव पर्व lबहादराबाद 24 अक्टूबर ( महिपाल )सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व दीपावली क्षेत्र में परम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है l दो साल की कोरोना बंदिशों के बाद इस वर्ष दीपावली पर्व को लेकर जनता में भारी उत्साह है, जनता ने […]