ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत रानीपुर पुलिस तथा एसओजी हरिद्वार द्वारा 50.36 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02व्यक्ति को पकडा
बहादराबाद 16 मई ( महिपाल )
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने व अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि तस्करो के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रानीपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डबल पुल सुमन नगर से 02 व्यक्तियों शिवा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी, बैरागी कैंप कनखल थाना कनखल हरिद्वार से 27.65ग्राम पन्नी सहित अवैध स्मैक बिना पन्नी के27.08 ग्राम, मदन शर्मा पुत्र सुखबीर निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून से 23.54 ग्राम अवैध स्मैक पन्नी सहित बिना पन्नी के23.28 ग्राम के साथ पकड़ा, जिनके विरूद्ध मुकदमा सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया है l