शांति व्यवस्था भंग करने वाले सात अभियुक्त गिरफ्तार l .. लक्सर कोतवाली लक्सर क्षेत्र की चौकी रायसी को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम दरगाह पुर में पुलिया निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी झगड़ा हो रहा है मिली सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पर झगड़ा हो रहा था पुलिस के मुताबिक ग्राम दरगाह पुर में मस्जिद के सामने दो पक्ष पुलिया के निर्माण को लेकर आपसी गाली गलौज कर रहे थे मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा दोनों पक्ष के लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु दोनों पक्ष नहीं माने व आपस में गाली गलौज करते हुए मरने मरने पर उतारू हो गए कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए दोनों पक्षसो क़ो अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम दरगाह पुर में दो पक्षों के बीच पुलिया निर्माण को लेकर झगड़ा होने की संभावना है जिसमें 1- अब्दुल रहीम पुत्र अल्लाह बंदा उम्र 58 वर्ष, फैजान पुत्र अब्दुल रहीम उम्र 36 वर्ष, जिस मन पुत्र अब्दुल रहीम उम्र 32 वर्ष निवासी गण दरगाह पुर 1- नौशाद पुत्र इरशाद उम्र 25 वर्ष, फरीद पुत्र रियासत उम्र 21 वर्ष, साकिब पुत्र तालिब हसन उम्र 24 वर्ष, रिफाकत पुत्र तालीब हसन उम्र 30 वर्ष निवासी गण दरगाह पुर लक्सर हरिद्वार आदि को गिरफ्तार किया गया जिनको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक परवीन बिष्ट, कांस्टेबल मदन, कांस्टेबल अनिल चौहान, कानि o गोविंद, कानि o हरवीर आदि शामिल है
Related Articles
श्री मारवाड कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में इनर व्हील क्लब ऑफ रुड़की द्वारा विद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
श्री मारवाड कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में इनर व्हील क्लब ऑफ रुड़की द्वारा विद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। रिपोर्टर सोमवीर सैनी रुड़की की अध्यक्षता डा0 रमा भार्गव द्वारा प्रधानाचार्य श्रीमती भारती अग्रवाल जी का माला पहनकर स्वागत किया गया अतिथियों के स्वागत के पश्चात इनर व्हील क्लब रुड़की के अध्यक्षा […]
अधिकारियों से गंभीर घटना को छुपाना अब पड़ा चौकी इंचार्ज को भारी
रिपोर्ट महीपाल शर्मा अधिकारियों से गंभीर घटना को छुपाना अब पड़ा चौकी इंचार्ज को भारीबहादराबाद 29 जुलाईथाना अंतर्गत ग्राम बोंगला से पीड़ित मनीष पुत्र आत्माराम के घर के बाहर से थार गाड़ी चोरी में चौकी इंचार्ज एवं थाना अध्यक्ष ने न तो एसपी सिटी को जानकारी दी और न ही न सीओ को बताया l […]
बहादराबाद थाना अध्यक्ष ने बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस l
थाना अध्यक्ष ने बच्चों के बीच मनाया बल दिवस lबहादराबाद 14 नवम्बर ( महिपाल )थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेश के क्रम में थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रोहलकी किशनपुर में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों और उनके अभिभावकों को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा जारी “uttarkhand police app” व […]