भूसे के कुपो में लगी आग
बुग्गावाला/भगवानपुर
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गोकुलवाला गांव में सोमवार दोपहर को करीब आधा दर्जन भूसे के कूपो में आग लग गई। जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड के मौके पर आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गोकुलवाला गांव निवासी शहजाद अली ने बताया कि ग्रामीणों ने खेतों के पास भूसे के कूपे बांध रखे थे, जिस में अचानक आग लग गई, आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। वही आग की खबर मिलने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
✍🏻 रिपोर्ट:- ज़ाकिर गौड़