छात्रा के साथ छेड़खानी करने वालों दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। स्कूल में पढ़ने के लिए जाने वाली छात्रा लगभग 2 पर छेड़खानी का आरोप मुकदमा दर्ज। लक्सर क्षेत्र कि लड़की ने एक पत्र पुलिस में देकर बताया कि मैं लक्सर क्षेत्र केअपने हि गांव के स्कूल में पढ़ती हू उसने यह भी बताया कि मैंने उन दोनों लड़कों के खिलाफ पुलिस मैं एक पत्र देकर बताया कि यह दोनों लड़के मुझे रास्ते में छेड़ते हैं उस लड़की ने बताया मैंने इन दोनों लड़कों की हरकत को अपने भाई से भी बताया मेरे भाई ने इन दोनों लड़कों को छेड़खानी करने से मना किया तो इनदोनों लड़कों ने मेरे भाई के साथ भी मारपीट की कोशिश की उसने बताया मैंने मजबूर होकर इन दोनों के लड़कों के खिलाफ लक्सर पुलिस में जो पत्र दिया था मेरे पत्र पर लक्सर पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है वही लक्सर पुलिस का कहना है कि क्षेत्र की एक लड़की के पत्र पर जो मुकदमा दर्ज किया गया है उसमें जांच की जा रही है जांच के आधार पर जो भी सत्य सामने आएगा उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Related Articles
मित्रता, सेवा और सुरक्षा के नारे को साकार कर रहें है इमली खेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह
मित्रता, सेवा और सुरक्षा के नारे को साकार कर रहें है इमली खेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह (फहीम अहमद राज़)हरीद्वार उत्तराखंड पुलिस मित्रता सेवा के नाम से जानी जाती है मित्रता सेवा के साथ-साथ सेवा सुरक्षा और न्याय के नारे को साकार कर रहे हैं हरिद्वार जनपद के पिरान कलियर थाना क्षेत्र की इमलीखेड़ा चौकी […]
धोबी घाट में लगी आग से हुए नुकसान का मेयर गौरव गोयल ने लिया जायजा,दिया उचित सहायता का आश्वासनI
धोबी घाट में लगी आग से हुए नुकसान का मेयर गौरव गोयल ने लिया जायजा,दिया उचित सहायता का आश्वासनI रिपोर्टर नफीसरुड़की।मोहल्ला सोत्त स्थित धोबी घाट में देर रात्रि आग लग जाने के कारण लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए।आग लगने की सूचना चौकीदार नारायण बहादुर ने पुलिस को दी,जिस पर हेड कांस्टेबल विकास […]
अनुशासन समिति के अध्यक्ष बीबी चंदेला, कार्यालय सचिव परमेन्द्र और समारोह सचिव संजय लांबा चुने गए l
अनुशासन समिति के अध्यक्ष बीबी चंदेला, कार्यालय सचिव परमेन्द्र और समारोह सचिव संजय लांबा चुने गए l बहादराबाद 10 जुलाई ( महिपाल )देवभूमि प्रेस क्लब एसोसिएशन कार्यकारिणी की एक बैठक बहादराबाद कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में अनुशासन समिति का गठन किया गया। अनुशासन समिति में वरिष्ठ पत्रकार भारत भूषण चंदेला अध्यक्ष एवं ज्ञान […]