तमंचे के साथ स्टेटस लगाकर दबंगई दिखाना पड़ा भारी l .. लक्सर एसएसपी हरिद्वार द्वारा आदेश जारी किए गए अवैध हथियार का प्रयोग करने वाले व अवैध हथियारों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर आम जनता पर दबंगई दिखाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देश जारी किए जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर दवारा कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया उप निरीक्षक मनोज नौटियाल कानि o अजीत तोमर आदि की टीम बनाई गई टीम द्वारा सोशल मीडिया पर एक युवक का तमंचा लहराते हुवे दबंग गयी दिखाने का वीडियो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24, 5,2023 को पचेवली श्मशान घाट लक्सर जिला हरिद्वार को दबंग दिखाने का प्रयोग किए जा रहे l अवैध तमंचे व् कस्तूर के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आशीष उर्फ मोटू पुत्र जगपाल निवासी महाराजपुर कला लक्सर जिला हरिद्वार बताओ जिसकी तलाशी लेने पर इसके पास से एक अवैध तमंचा व् जिंदा कारतूस बरामद हुआ कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आशीष उर्फ मोटू पुत्र जगपाल को ए कवर तमंचे मैं कस्तूर के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ शास्त्र अधिनियम मैं अभियोग पंजीकृत किया गया जिसको आज नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले अति संवेदनशील गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों एवं संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lथाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी ग्राम पंचायतों में सभी हल्का इंचार्ज चौकी प्रभारी गणों द्वारा रजिस्टर नंबर 8 ले जाकर पूर्व में हुई अपराधिक घटनाएं , रंजिसे, गुंडा प्रवृत्तियों के व्यक्तियों, एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले अति संवेदनशील गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों एवं […]
रुड़की सीट महिला आरक्षित होते ही दावेदारों की सरगर्मियां हुई तेज,सर्द मौसम में गर्माया चुनावी माहौल
रुड़की नगर निगम सीट महिला आरक्षित होते ही अनेक पुरानी व नई महिलाएं चुनाव मैदान में अपनी-अपनी दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस और भाजपा के अलावा निर्दलीय के रुप में भी अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं।भाजपा से सबसे मजबूत दावेदारी मेघा जैन,रश्मि चौधरी,राखी चंद्रा,पूजा नंदा,अनीता अरोड़ा,बीना सिंह व रेखा शर्मा आदि की मानी जा […]
जेएसबी इंटर कॉलेज में महेंद्र सिंह का प्रधानाचार्य बनना लगभग तय
तो क्या नो प्रवक्ता होने के बाद भी एलटी शिक्षक को ही मिलेगा प्रधानाचार्य पद जेएसबी इंटर कॉलेज में महेंद्र सिंह का प्रधानाचार्य बनना लगभग तय : कॉलेज के 9 के 9 प्रवक्ताओं की सहमति पत्र के साथ जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा बोर्ड का पारित प्रस्ताव पथरी क्षेत्र के शाहपुर शीतला खेड़ा स्थित इंटर […]