अग्नि शुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन मायापुर फायर यूनिट ने बैंक कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रो के संचालन का डेमो देकर यंत्रो को चलाने का प्रशिक्षण दिया l इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र सिंह कुंवर ने कर्मचारियों को बताया कि आग लगने पर सबसे पहले बैंक में रखें आग बुझाने के यंत्रो के प्रयोग से आग पर काबू पाया जा सकता है और आग को बढ़ने से रोक कर जन माल की सुरक्षा की जा सकती है l इन्होने बैंक में रखें गए आग बुझाने के यंत्रो का परी क्षण किया और बताया कि इन यंत्रो की समय समय पर देखभाल करते रहना जरुरी है इनका प्रयोग सभी को आना चाहिए l इस अवसर पर मायापुर फायर यूनिट के अग्निशमन दल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे l