Haridwar News

वरिष्ठ पत्रकार को न्याय की उम्मीद जगी l


वरिष्ठ पत्रकार को न्याय की उम्मीद जगी l

उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग ने पत्रकार उत्पीड़न प्रकरण में पीड़ित पत्रकार ने गवाह के साथ पेश होकर आयोग पक्ष रखा। आयोग ने पत्रकार व गवाह के शपथ पत्र देकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़ित पत्रकार को दिया। हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान ने सोमवार 18 अप्रैल 2022 को अपना पक्ष मानव अधिकार आयोग देहरादून जाकर पूरे मामले से अवगत कराया। आयोग के न्यायमूर्ति न्यायधीश एस०डी आर०एस मीणा ने पूरे प्रकरण को ध्यान से सुना। आयोग ने पीड़ित पत्रकार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर मानसिक, आर्थिक व शारीरिक यातनाएं देने वाले तत्कालीन एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस, इंस्पेक्टर राजेश शाह, अमरजीत सिंह, महिला तीन सब इंस्पेक्टर में हेमलता, मीणा आर्य व लक्ष्मी मनोला के खिलाफ गवाही और शपथ पत्र देने को कहा है। आपको बतातें चलें कि यह घटना 6 अगस्त 2021 की थाना नगर कोतवाली हरिद्वार में वरिष्ठ पत्रकार ओर उनके पुत्र के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था। ओर वरिष्ठ पत्रकार को गंभीर यातनाएं दी गई थी। हरिद्वार शहर से लेकर देश भर के पत्रकारों में रोष प्रकट कर झूठा मुकदमा दर्ज वापस लेने और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *