रिपोर्ट सलीम फारुकी
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का फूल मालाऔ से हुआ स्वागत
लंढौरा पीठ बाजार में हसीनुजजमा मो आरिफ व भूरा द्वारा ईद उल अजा के मौके पर फूल मालाओं से स्वागत बडे हर्षोल्लास के साथ किया गया इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया
इस मौके पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंहचैंपियन ने भाषण में जनता को संबोधित करते हुए कहां आदरणीय मोदी जी कहते हैं कि मैं 135 करोड़ लोगों का प्रधानमंत्री हूं और सभी के विकास की बात करता हूं चैंपियन साहब ने अपने भाषण में जनता से कहा हम सब मोहब्बत प्रेम से और रहते रहेंगे मैं एक भाजपा का कार्यकर्ता होने के नातेकहता हूं कोई कितना भी हम लोगों को अलग करना चाहे पर ऐसा मत होने देना लंढौरा कस्बा सबसे पुराना कस्बा है यहां पर आपस में मोहब्बत की शहनाई बजती रही है और हमेशा भी इसी तरह मोहब्बत प्रेम कायम रहेगा आगे बताते हुए कहा मेरे कार्यकाल का सारा श्रेय वर्तमान विधायक ले रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं वर्तमान विधायक सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं ईद उल अजा के बारे में बात करते हुए कहा कुर्बानी का जज्बा बहुत बड़ा जज्बा है अब हमको आपस में मोहब्बत प्रेम को बढ़ाना है आपस में नफरत की खाई पैदा नहीं होने देना है इस मौके पर मोहम्मद आरिफ हसीनुजजमा मोहम्मद जुल्फिकार भुट्टो हाजी कुर्बान भूरा ठेकेदार प्रधान जुल्फिकार भुककनपुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे