Haridwar News

अग्निशमन सेवा सप्ताह के पंचम दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत आज

अग्निशमन सेवा सप्ताह के पंचम दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 18 अप्रैल 2022 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मायापुर हरिद्वार द्वारा स्वयं सेवी संस्था शांतिकुंज हरिद्वार में संस्था के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें संस्था के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को संस्था में उपलब्ध अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपयोगिता/कार्यविधि की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही संस्थान में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों को प्रयोग कर संस्था के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी अग्निशमन उपकरणों को प्रयोग करवाया गया।* *इसके बाद प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में फायर स्टेशन मायापुर की फायर यूनिट द्वारा गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर कनखल हरिद्वार में स्कूल के समस्त स्टाफ अध्यापक/अध्यापिकाओं एवम् छात्र/छात्राओं को स्कूल प्रांगण में एकत्रित कर अग्नि सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों को आग पर कैसे प्रयोग किया जाता है फायर यूनिट द्वारा डेमो देकर बताया गया, इसके बाद स्कूल के टीचर्स एवं छात्र-छात्राओं से स्कूल में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों को प्रयोग करवाया गया। स्कूल में उपस्थित समस्त स्टाफ कर्मी तथा छात्र-छात्राओं को सुझाव दिया गया कि वह भी अपने स्तर से अधिक से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करें, घर में प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं से हमको कैसे सावधान रहना चाहिए तथा इसकी भी बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई, स्कूल में बच्चों को अग्नि सुरक्षा जागरूकता पंपलेटस भी वितरित किए गए*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *