Uncategorized

दो पक्ष आए आमने-सामने चले लात घुसे

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक द्वारा मकान पर युवती बुलाने को लेकर बबाल हो गया। मामले में दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और दोनों ओर से जमकर लात घुसे व लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों के करीब आठ लोग घायल बताए जा रहे है। दोनों ही पक्षों ने मेडिकल कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षो की ओर से क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है।
घटना सोमवार रात की बताई जा रही है धनपुरा में एक युवक किराए के मकान में रहता है और पदार्था स्थित फैक्ट्री में कार्ये करता है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात युवक ने एक युवती को अपने मकान पर बुलाया हुआ था। युवती की भनक आसपास के लोगों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया। विरोध करने पर मकान मालिक व आसपास रहने वाले एक परिवार में गालीगलौज व कहा सुनी हो गई। मामले में मंगलवार सुबह तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। दोनों पक्षो में फिर से गालीगलौज होने लगीं और मामले ने तूल पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से जमकर लात घुसो के साथ लाठी डंडे भी चले। इस दौरान दोनों पक्षों के करीब आठ लोग घायल हुए है। सूचना पर पहुची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। दोनों पक्षों की ओर से घायल हुए लोगों का मेडिकल कराया गया है। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले में एक पक्ष तस्लिमुररहम्मन, हफीजुर्रहमान, पुत्र अब्दुल समद, अताउर्रहमान पुत्र जब्बार, जुलकरनैन पुत्र रहमिलाही, सुहैल पुत्र जुलकर, दूसरे पक्ष के राशिद, साकिर, सावेज,नासिर पुत्र जाखिर, सुहेब पुत्र साकिर व जाखिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
फेरुपुर चौकी प्रभारी बिरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *