रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
कनखल
नो एंट्री 🚫 में आने वाले वाहनों और अवैध रूप से अतिक्रमण करने पर दुकानदारों के काटे चालान
12 चालान पुलिस अधिनियम और 07 चालान एमबी एक्ट में काट कर कुल ₹10500 की धनराशि वसूली
आज दिनांक 22 जून 2023 को आगामी कावड़ मेला के दृष्टिगत थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने एवं नो एंट्री से आने वाले वाहनों के चालान काटे गए ।
सभी दुकानदारों से अपील की गई कि आगामी कावड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशासन के द्वारा बनाई गई व्यवस्था में सहयोग करें । अन्यथा अतिक्रमण करने परआवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
यह अभियान लगातार कावड़ मेला समाप्ति तक चलाया जाएगा ।