न्यायालय से वांछित चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारंटी क़ो शत प्रतिशत तमिल के जाने के लिए न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे जिनका पालन करते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा वारंटी ओं की गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किए जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक बबलू चौहान हेड कांस्टेबल अरविंदआदि कि टीम द्वारा जितेंद्र पुत्र अजय सिंह निवासी ग्राम मुंडाखेड़ा कला लक्सर जिला हरिद्वार को उसके मसकन पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया l कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर वारंटी जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया है जिसको आज नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
बहादराबाद रावली मेहदुद में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया
खबर हरिद्वार क्षेत्र के बहादराबाद स्थित ग्राम रावली रावली महदूद से है जहां पर टीपीएल पैकेज लिमिटेड द्वारा सर के अंतर्गत केयर इंडिया के सहयोग से निशुल्क रोग निदान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया कैंप में […]
ब्लड कैंसर पीड़ित को किया रक्तदान
रिपोर्ट पहल सिंह राणा ब्लड कैंसर पीड़ित को किया रक्तदान, लक्सर स्थित श्री सीमेंट लिमिटेड लक्सर में कार्यरत युवा द्वारा एम्स ऋषिकेश में ब्लड कैंसर पीड़ित को तत्काल किया रक्तदानIश्री सीमेंट लिमिटेड लक्सर जहां पर कार्यरत स्टाफ और कामगार हर पल समाज सेवा के कार्यों में तन और मन से लगे रहते हैं उन्होंने फिर […]
लंढौरा पुलिस को शाहरुख उमर राजपूत,वे सद्दाम अली, ने किया सम्मानित।
लंढौरा पुलिस को शाहरुख उमर राजपूत,वे सद्दाम अली, ने किया सम्मानित।लंढौरा पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ यात्रियों को सही दिशा दिखाने वे उनकी सकुशल सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी दें रहे।Si जहूल हसन,Si पुष्पेंद्र सिंह,Si आशीष रावत,को0 मनीष,को0 अरुण चमोली, व समस्त स्टाफ को समाजसेवी शाहरुख उमर राजपूत,व रिपोर्टर सद्दाम अली ने फुल के […]