Uncategorized

लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा अपने साथियों सहित पहुंचे सहारनपुर मिले रेल मंत्री से

आज सहारनपुर पहुंचे रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से फिर से मिले लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा और अपनी लक्सर की ट्रेनों की समस्या से फिर से अवगत कराया और सहारनपुर से चलने वाली 54251 54252 सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर जो करोना काल से पहले बंद पड़ी है जिसके बंद होने से हजारों लोगों के रोजगार पर असर पड़ा है उसके संचालन के साथ-साथ देहरादून बांद्रा 19019 19020 एवं हरिद्वार दिल्ली पैसेंजर एवं ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर को फिर से सहारनपुर एवं लक्सर से संचालित करने की सहारनपुर विधायक राजीव गुंबर के साथ पुरजोर मांग की और 19031 19032 अहमदाबाद मेल जो सुबह एक डेढ़ घंटा टपरी स्टेशन पर खड़ी रहती है वही समय सहारनपुर और लक्सर मैं देने की मांग की जिससे रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी हो एवं दैनिक जात्रा करने वाले लोगों की दिशा और दशा बदले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *