रिपोर्ट महिपाल शर्मा
lभारी बारिश से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त, घरों में भरा बरसात का पानी, तीन मोटर साईकिले बही l
बहादराबाद
क्षेत्र में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से एक और जहाँ तापमान में आई गिरावट से जनता को गर्मी से राहत मिली है दूसरी ओर चारों ओर भरे पानी से जनता को भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है l
क्षेत्र में दो दिन से भारी बारिश हो रही है जिस कारण निचले इलाकों में बरसात का पानी जमा हो गया है वहीं कॉलोनियों में पानी की उचित निकासी न होने ओर नालियों की सफाई न होने से लक्ष्मी विहार कॉलोनी के सरदार बलबीर सिंह, के घर में पानी भर जाने से घर का सामान जलमग्न हो गया l वहीं यहाँ पंचक्की से लेकर लक्ष्मी विहार तक बरसाती पानी की निकासी न होने से सारा पानी लक्ष्मी विहार कॉलोनी में खाली पड़े प्लाटो में जमा हो जाने से वहां निवास कर रहे लोगों के मकानों की दीवारें सील गई है जहाँ एक मीटर से भी अधिक पानी जमा हो गया है l कॉलोनी वासियों ने जिला प्रशासन, विधायक, व जन प्रतिनिधियों से बरसात के पानी की उचित निकासी के लिए सडक किनारे नाला निर्माण कराए जाने की मांग की है, l अभी बरसात शुरू भी नहीं हुई है केवल प्री मानसून बारिश से ऐसा हाल है तो मानसूनी बारिश में यहां का क्या हाल होगा? इसका अनुमान सहाज़ ही लगाया जा सकता है ल वहीं रावली महदूद में बरसाती पानी मकानों, दुकानों में घुस गया जहाँ लोगों को भारी आर्थिक हानि पहुंची है, यहां तीन मोटर साईकिले भी पानी के तेज बहाव में बह जाने की खबर है जिनमे से दो मोटर साईकिलो को लोगों ने किसी तरह बहने से बचाया लेकिन संदीप नामक किराएदार की मोटर साईकिल तेज बहाव में बह गई जो अभी तक नहीं मिली है जबकि मोटर साईकिल सवार संदीप को जनता ने किसी तरह बहने से बचा लिया l