रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
अग्नि सुरक्षा सप्ताह के छटे दिन सिडकुल फायर यूनिट ने रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में बच्चों और शिक्षक सहित कर्मचारियों को आग से बचाव का डेमो देकर आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया l इस अवसर पर फायर यूनिट हेड हरीश चंद्र मिश्र सहित यूनिट के सभी सदस्य उपस्थित रहे l उल्लेखनीय है कि इस पूरे सप्ताह फायर यूनिट जनता को आग लगने पर किस तरह जन माल के नुकसान से बचाया जा सकता है का प्रशिक्षण दे रही हैं, जिसमे यूनिट अलग अलग स्थानों, कंपनियों, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जा कर आग से बचने के उपाय बता रही है फायर यूनिट के इस प्रयोग से आम जनता को आग से बचने के उपाय, अग्नि यंत्रो का प्रयोग करने, उनके रख रख रखाव एवं उनकी जांच की जानकारी दे रही हैं l
आज भी सिडकुल फायर यूनिट के सदस्यों सीसपाल, महेश पुरोहित, मनोज सिंह ने स्कूल के बच्चों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया l