Uncategorized

मौसम की पहली बारिश ने जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
मौसम की पहली बारिश ने जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना

बहादराबाद| हरिद्वार क्षेत्र में भारी बारिश के कारण शहर से लेकर देहात के इलाको तक पानी ही पानी नजर आ रहा है| जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को अपने वाहनों से सड़कों पर से गुजरने को लेकर मुसीबतों का पहाड़ पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है तो।वही ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की बात करो तो बहादराबाद पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रियव्रत ने जानकारी देते हुए बताया है कि अलीपुर गाँव की मुख्य सड़क की कहानी भी किसी अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी से कम नहीं लग रही है।क्योंकि कई वर्षों से गाँव की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है जिसकी लंबाई लगभग एक किलो मीटर की दूरी है सड़क पर से गुजर ना किसी खतरे से खाली नहीं लग रहा है। बरसात की पहली बारिश होते ही गाँव की मुख्य सड़क पर बरसात का पानी इतना भर गया है। कि जिस में आने जाने वाले राहगीरों को सड़क में हुए पड़े बड़े-बड़े गड्ढे भी नहीं दिखाई दे रहे हैं जिस कारण मोटरसाइकिल चालको को सड़क के बड़ेे-बड़े गड्ढे में गिर गिर कर चोटील होना पड़ा रहा है और चुनाव के दौरान जनता पर अपने विकास कार्योंं के दावो की छड़ी बिखरने वाले जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के दावे की छड़ी अब बरसात के मौसम में बिखर ती हुए नजर आ रही है। वहीं ग्रामीणों ने आक्रोशित होते हुए मौजूदा विधायक पर आरोप लगाया है | यदि जल्द ही यह सड़क नहीं बनाई गई तो ग्रामीणों को मजबूर होकर क्षेत्रीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *