हरिद्वार के लक्सर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से टल गया जब प्लेटफार्म नंबर चार पर दौड़ रही मालगाड़ी को अचानक रोका गया माल गाड़ी रुकते ही आरपीएफ के जवानों ने मालगाड़ी की ओर दौड़ लगा दी, आनन-फानन में ट्रेन के डिब्बों के बीचों-बीच कपलिंग पर बैठे एक व्यक्ति को नीचे उतारा गया। पूछताछ में वह व्यक्ति सही जानकारी नहीं दे पाया।
आपको बता दें कि लक्सर फाटक केबिन से स्टेशन मास्टर को सूचना मिली कि सहारनपुर से मुरादाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी के डिब्बों के बीचो-बीच एक व्यक्ति बैठा हुआ है। स्टेशन मास्टर की सूचना पर आनन-फानन में आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेन को रुकवाया गया। ट्रेन रुकते ही ट्रेन के डिब्बों के बीचो-बीच डिब्बे जोड़ने वाली कपलिंग पर बैठे व्यक्ति को तुरंत नीचे उतारा गया और आरपीएफ थाने लाकर 40 वर्षीय व्यक्ति से पूछताछ की गई। पूछताछ में व्यक्ति सही ढंग से कोई जानकारी नहीं दे पाया। उसके द्वारा बताया गया कि वह दिल्ली शाहदरा का रहने वाला है और हरिद्वार घूमने आया था, रुड़की के पास इकबालपुर स्टेशन पर मालगाड़ी रुकी थी जिसके डिब्बे के बीचो-बीच वह बैठ गया।
इस बाबत आरपीएफ थाना प्रभारी सोनी शर्मा ने बताया कि व्यक्ति डिब्बों के बीचो-बीच कपलिंग पर बैठ गया था जिसकी सूचना पर व्यक्ति को नीचे उतारा गया व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है, उसको प्लेटफार्म से बाहर भेजा गया ताकि आगे से वह इस प्रकार की गलती ना करें।