रिपोर्ट महिपाल शर्मा
ईद- उल अजहा (बकरीद) कीनमाज सकुशल सम्पन्न चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस बल तैनात l
बहादराबाद
ईद- उल अजहा (बकरीद) की नमाज सकुशल सम्पन्न, चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस बल तैनात l हरिद्वार के शहरी और देहात क्षेत्रों की मस्जिदों और ईदगाहों में आज ईदुल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके सम्प्पन हुई।ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए थे । ईद की नमाज के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। नमाज़ की हर एक गतिविधि पर पुलिस ने पैनी नजर बनाए रखी। क्षेत्र में ईद की नमाज के दौरान मस्जिद के इमाम, मौलवी और उलेमाओ ने आपसी भाईचारे और प्रेम भाव से ईद मानने की नसीयत की।और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना देने की अपील की। इस दौरान देश की तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी गई l उल्लेखनीय हैं कि यहां देवबंदी एवं बरेलवी गुट के मानाने वालों में कुछ समय से इमाम की तैनाती को लेकर तनाव बना हुआ हैं जिस कारण पुलिस ने हर गति विधि पर पेनी नज़र रखी l इस अवसर पर बहादराबाद मस्जिद के इमाम कारी सद्दाम हुसैन कादरी ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद के त्यौहार को सादगी और आपसी भाई चारे के साथ मनाए। और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना दी जाए। कुर्बानी के जानवरों का वेस्ट मेट्रियल सड़को या नालियों में ना बहाए ।नमाज के दौरान देश की तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी गई। ईद पर मुबारकबाद देने वालों में नीरज प्रधान, इदरीश, इसरार मलिक, उस्मान मलिक, दिलशाद उर्फ छोटा, इरशाद युसूफ शेख, मुसर्रत, सत्य यादव, शेखर, नवाब मास्टर अमीर, युसूफ, खुर्शीद, गुलजार आदि लोग मौजूद रहे